भिलाई। असल बात न्यूज। नगर निगम भिलाई के वाडो का बहु प्रतीक्षित आरक्षण की प्रक्रिया आज दोपहर में पूरी कर ली गई है। यहां 70 वार्डों में से 4...
भिलाई। असल बात न्यूज।
नगर निगम भिलाई के वाडो का बहु प्रतीक्षित आरक्षण की प्रक्रिया आज दोपहर में पूरी कर ली गई है। यहां 70 वार्डों में से 40 वार्ड अनारक्षित हैं जबकि 18 वार्ड पिछड़ा वर्ग 9 वार्ड अनुसूचित जाति और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो गए हैं।बहुत सारे वार्ड जहां से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विगत कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर रहे थे वे वार्ड भी आरक्षण की चपेट में आ गए हैं।आरक्षण की पूरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार दुर्ग में बंद कमरे में पूरी की गई।
वार्डो के आरक्षण की तिथि इस प्रकार है-
अनारक्षित- वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 7, वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 16, वार्ड क्रमांक 18, वार्ड क्रमांक 19, वार्ड क्रमांक 26, वार्ड क्रमांक 27, वार्ड क्रमांक 29, वार्ड क्रमांक 34, वार्ड क्रमांक 37, वार्ड क्रमांक 38, वार्ड क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 44, वार्ड क्रमांक 43, वार्ड क्रमांक 46, वार्ड क्रमांक 48, वार्ड क्रमांक 52, वार्ड क्रमांक 54, वार्ड क्रमांक 57, वार्ड क्रमांक 59, वार्ड क्रमांक 66, वार्ड क्रमांक 70 ।
अनारक्षित महिला- वार्ड क्रमांक 9, वार्ड क्रमांक 20, वार्ड क्रमांक 21, वार्ड क्रमांक 28, वार्ड क्रमांक 30, ward kramank- 33, वार्ड क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 40, वार्ड क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 50, ward kramank 56, वार्ड क्रमांक 65, ward kramank 68 ।
अन्य पिछड़ा वर्ग- वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 15, वार्ड क्रमांक 17, वार्ड क्रमांक 23, वार्ड क्रमांक 24, वार्ड क्रमांक 25, ward क्रमांक 35, वार्ड क्रमांक 47, वार्ड क्रमांक 60।
पिछड़ा वर्ग महिला- वार्ड क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 22, वार्ड क्रमांक 31, वार्ड क्रमांक 40, वार्ड क्रमांक 53, वार्ड क्रमांक 55, वार्ड क्रमांक 63, वार्ड क्रमांक 64, वार्ड क्रमांक 67
अनुसूचित जाति- ward kramank 6, ward kramank 8 , ward kramank 10, वार्ड क्रमांक 36, ward kramank 43
अनुसूचित जाति महिला- वार्ड क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 51, वार्ड क्रमांक 69,
अनुसूचित जनजाति- वार्ड क्रमांक 61, ward kramank 62
अनुसूचित जनजाति महिला- वार्ड क्रमांक- 58