भिलाई। असल बात न्यूज। जिले के नेवई खदान इलाके में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में स्थानीय पुलिस ने सिर्फ 5 दिनों के भीतर न्यायालय में अभि...
भिलाई। असल बात न्यूज।
जिले के नेवई खदान इलाके में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में स्थानीय पुलिस ने सिर्फ 5 दिनों के भीतर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत कर दिया है। 5 दिनों के भीतर अभियोग पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है। नाबालिग से बलात्कार की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस में त्वरित गति से करवाई थ ।स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तेज गति से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सिर्फ कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया था।अब अभियोग पत्र भी सिर्फ 5 दिनों के भीतर प्रस्तुत कर दिया गया है।
अभियोग पत्र प्रस्तुत करने में देरी करने की वजह से पुलिस को बहुत बार आलोचना का शिकार होना पड़ता है। नेवई खदान क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप की घटना के मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने एक अलग से टीम गठित कर अपराधियों को सिर्फ 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में अपचारी बालक ही शामिल बताये जाते हैं।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार निवाई का गाना कहानी जारी बालिका को पड़ोस में ही रहने वाले अपचारी बालक ने घर में झाड़ू लगाने के बहाने बुलाया। उसके बाद उसके साथ कृकृत्य किया गया। गैंगरेप में एक 32 साल का युवक भी शामिल है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 376 डी ए, 506, 5 जी/ 6 के तहत कार्रवाई की गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के निर्देशन में मामले में कार्रवाई करने अलग से टीम गठित की गई। इस कार्रवाई में सर्व श्री निरीक्षक भावेश साहू, उपनिरीक्षक धनीराम नारंगे, उपनिरीक्षक मोहिनी साहू, उ नि झब्बू लाल साहू, स उ नि गंगाराम यादव, आरक्षक पूजा सोनकर, रवि निषाद अजय देवागन, आर लक्ष्मी नारायण, हैम शंकर साहू, तोरण शांडिलय का योगदान रहा।