दुर्ग भलाई।असल बात न्यूज़। दुर्ग जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमित मिल रहे हैं। प...
दुर्ग भलाई।असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमित मिल रहे हैं। प्रत्येक कालोनियों, सेक्टर में कोरोना के संक्रमित ओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के संक्रमित अधिक मिलने की वजह से जिला प्रशासन के द्वारा नगर निगम भिलाई के अंतर्गत आने वाले चौहान टाउनशिप, ग्रीन वैली जुनवानी, वार्ड क्रमांक 52 में सड़क नंबर 32 तथा 37, सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 66 , सड़क नंबर 39, सेक्टर 7, , इत्यादि क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में सभी तरह के दुकान तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी के द्वारा इस क्षेत्र में जरूरत की चीजों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल एमरजैंसी को छोड़कर यहां से किसी का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा इस क्षेत्र की निगरानी हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा क्षेत्र पर निरंतर नजर रखी जाएगी तथा जरूरत पड़ने पर सैंपल लिया जाएगा।
नगर निगम प्रशासन के द्वारा पूरे क्षेत्र में समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।