रायपुर। फसल बात न्यूज़। आदिम जाति कल्याण विकास विभाग के द्वारा दुर्ग जिले में जनवरी 2019 से 21 दिसंबर 2020 के बीच हायर सेकेंडरी स्कूल में ...
रायपुर। फसल बात न्यूज़।
आदिम जाति कल्याण विकास विभाग के द्वारा दुर्ग जिले में जनवरी 2019 से 21 दिसंबर 2020 के बीच हायर सेकेंडरी स्कूल में 86 लाख 82 हजार 693 रुपए, हाई स्कूल में 6 लाख 9928 रुपए और मिडिल स्कूल में 7225539 रुपए तथा प्राइमरी स्कूल में 674421 रुपए के फर्नीचर ब्लैक बोर्ड की खरीदी की गई है।
विधायक अरुण वोरा के द्वारा पूछे गए सवाल पर आदिम जाति विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय शेर के सामने लिखित उत्तर में उसकी जानकारी दी है।सदस्य श्री वोरा ने इस सवाल में यह भी पूछा कि क्या इसमें क्रय नियमों की अवहेलना करते हुए खरीदी किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
मंत्री doctor टेकाम ने इस पर लिखित उत्तर में बताया है कि शासन के क्रय नियमों के क्रय नियम की अवहेलना करते हुए खरीदी की जाने की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।