*रायपुर के दो हीरा तस्कर 12 नग हीरा के साथ चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे *गरियाबंद पुलिस द्वारा 2,50,000 रुपए के बहुमूल्य हीरा जप्त किए* *...
*रायपुर के दो हीरा तस्कर 12 नग हीरा के साथ चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे
*गरियाबंद पुलिस द्वारा 2,50,000 रुपए के बहुमूल्य हीरा जप्त किए*
*थाना छुरा पुलिस टीम की कार्यवाही*
अवैध हीरा तस्कर हेतु प्रयुक्त वाहन में "म. प्र. शासन ऑन ड्यूटी" लिखा मिला।*
गरियाबंद पुलिस की अब तक 07 प्रकरणों में 672 नग बहुमूल्य हीरा बरामद करने में सफल
रायपुर, गाजियाबाद। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के दिशा निर्देश एव पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में जिला गरियाबंद क्षेत्र में अपराधो के रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण करने तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा जिला गरियाबंद के सभी थाना प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिससे जिला पुलिस बल द्वारा शराब , गांजा , हीरा एवं वन्य प्राणी के खाल के तस्करों को पकड़ने एवं इस तरह के गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु सतत मुखबिर लगाकर अधिक से अधिक कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस बल को इस क्षेत्र में काफी सफलताएं भी प्राप्त हो रही है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रही है जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , संतोष महतो के मार्गदर्शन तथा उपपुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना की तस्दीकी एवं आरोपी की घेराबंदी करने शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के पास पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये वाहन के आने पर रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर तथा बगल शीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन उम्र 31 वर्ष साकिन शिवानंद नगर खमतराई रायपुर होना बताये आरोपियों की जामा तलाशी एवं उनके वाहन टाटा इण्डिका विस्टा कार की तलाशी ली गई । जामा तलाशी दौरान जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से 07 नग एवं सैय्यद जिशान के कब्जे से 05 नग हीरा पत्थर कुल 12 नग , किमती 2.50.000 रूपये , 02 नग एण्ड्रायड मोबाईल व नगदी रकम 300 रूपयें एवं घटना में प्रयुक्त वाहन इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 किमती 200000 जुमल किमती 4.60,300 रूपये समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना छुरा आये एवं थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि0 4(21) माईनिंग एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । आरोपी 01 , जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर 02. सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन साकिन शिवानंद नगर खमतराई रायपुर को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा जा रहा है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर , आरक्षक हरिहर साहू , माधव साहू , मोहित चुरेन्द्र , सुशील पाठक , जयप्रकाश मिश्रा , रवि सिन्हा , दीप्तनाथ प्रधान , चुडामणी देवता , सराहनीय भूमिका रही ।
- *गिरफ्तार आरोपी*
: जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर जिला रायपुर ( छ0ग0)
: सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन उग्र 31 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर जिला रायपुर (छ0ग0)
जप्त सम्पती : -12 नग हीरा , 1 नग टाटा इण्डिका विस्टा कार , 2 नग एण्ड्रायड मोबाईल . नकदी रकम 300 रूपयें कुल 4.60.300 / - रूपये