Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल का जन्मदिन मनाने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उमड़ी भीड़, दिनभर शुभकामनाएं देने ताता लगा रहा

  दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देने आज कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ प...

Also Read

 दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देने आज कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भारतीय जनता पार्टी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक धार्मिक रचनात्मक कार्य से जुड़े संस्थाओं के लोगों ने यहां उनके निवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं समर्थकों और आम जनता के प्यार से उन्हें नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा सभी लोगों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक काम करने का प्रयास करेंगे।

सांसद श्री बघेल को जन्मदिन पर बधाई देने दूरदराज के इलाकों से लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे। जन्मदिन के अवसर पर सांसद श्री बघेल ने क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों में जाकर मत्था टेका।वे बालाजी मंदिर, साईं बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर गए और विधिवत पूजा अर्चना के साथ चरण स्पर्श कर भगवान से आशीर्वाद लिया तथा प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। वे मूकबधिर शाला सुपेला में कूलर की स्थापना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल भी उनके साथ थी।


उन्होंने दिन की शुरुआत  छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति के अनुसार अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल जी के साथ अपने कुल-मान के देवी-देवताओं के पूजन अर्चना के साथ की। उनके घरेलू आचार्य पण्डित विनोद चौबे जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराया। सेक्टर-५ स्थित श्री गणेश मंदिर एवं बालाजी मंदिर देवी देवताओं से उन्होंने उन्होंने राष्ट्र के उत्कर्ष, उत्थान एवं आरोग्यता  की कामना और प्रार्थना की।  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद विजय बघेल ने सेक्टर-२ स्थित "आस्था" वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां सभी वृद्धजनों को शाल के साथ फल एवं मिष्ठान वितरित किया। वहां उपस्थित वरिष्ठजनों, प्रबुद्धजनों ने उन्हें को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।वे  भिलाई सेक्टर-७ स्थित नि:शक्त जनों के सेवा आश्रम 'स्नेह संपदा' भी गए और वहां नि:शक्त जनों को भी फल वितरित किया। एक नि:शक्त बालनारायण को  सांसद जी ने इस दौरान अपने हाथों से केला खिलाया तब वे  अत्यंत भावुक भी नजर आए।


 सांसद श्री बघेल जब श्री गणेश मंदिर सेक्टर-५ में प्रवेश द्वार पर लगभग एक ८० वर्ष की आयु वाली एक बुजुर्ग महिला भीड़ से किनारे  माला-फुल दूकान पर खड़ी सांसद जी को आशीर्वाद देने हाथ बढ़ाया तो , सांसद जी स्वयं उनकी ओर चलते हुए  उनका चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया। इस दृश्य को देखकर वहां उपस्थित आम लोगों की आंखें भर आईं।



विभिन्न संस्थाओं के सहित ढेर सारे कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर जन्मदिन का केक काटा गया।






































........................................

...........................


असल बात न्यूज़। तुरंत खबरें आप तक। निष्पक्ष और खोजी खबरें। विश्लेषण के साथ खबरों की तह तक पहुंचने की कोशिश।

,................................
.....................







............................
............


.............................

.....................................




................

,...............

......................................


....................

........................