Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


 आज महिला दिवस है और महिला दिवस के अवसर पर महिला कमांडो ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया ध्वस्त किया पोस्टमार्टम करने वाली महिला का सम्मा...

Also Read

 आज महिला दिवस है और महिला दिवस के अवसर पर महिला कमांडो ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया ध्वस्त किया

पोस्टमार्टम करने वाली महिला का सम्मान

बेटों को पैदा होते ही संस्कार दे कि वे नारी का सम्मान करना सीखें

*महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित 'अभिव्यक्ति' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल*


*प्रदेशभर में सात दिन तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम*


*महिलाओं को  कानून में प्रदत्त अधिकारों , स्वास्थ्य संबंधी दी जाएगी जानकारी*


रायपुर 7 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'अभिव्यक्ति' में सम्मिलित होंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महिला हस्तियां, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का ही नहीं देश का प्रतिनिधित्व करती है, को सम्मानित किया जाएगा।


महिलाओं, बच्चियों को उनकी सुरक्षा,  कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, शिक्षा का महत्व, कुरूतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधानों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिला दिवस 08 मार्च से 'अभिव्यक्ति' कार्यक्रम प्रारम्भ कर 07 दिवस महिला सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

इस दौरान राज्य के रायपुर से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें  महिला जागरूकता पर विभाग द्वारा स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है, जो महिला जागरूकता पर आधारित है, का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा मंचित लघु      चलचित्रों एवं महिला सशक्तिकरण पोस्टर का अनावरण भी किया जाएगा।

जिला स्तर पर 07 दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में जहां महिला अपराधों की संख्या अधिक है को चिन्हित कर विभिन्न कार्यक्रम जिलों में गठित टीम के द्वारा किये जायेंगे, जिसमें स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की करीब एक लाख पचास हजार महिलाओं/बालिकाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।