दुर्ग ।असल बात न्यूज। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव ने जिला पंचायत क्षेत्र से सुरक्षा बल तथा जिला पुलिस में...
दुर्ग ।असल बात न्यूज।
जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव ने जिला पंचायत क्षेत्र से सुरक्षा बल तथा जिला पुलिस में चुने गए अभ्यर्थियों से आज मुलाकात की तथा उन्हें पुष्प भेंट कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यहां जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम गनियारी की कु धनेश्वरी साहू पिता श्री जनक साहू और ,कु वेदिका ठाकुर पिता स्व श्री लेखराम ठाकुर व नगपुरा गांव से गरीब परिवार की बेटी कु पूजा निषाद का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा संतोष ठाकुर पिता श्री मंगलूराम ठाकुर का जिला पुलिस में चयन हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनि रिवेंद्र यादव ने प्रतिभाशाली युवाओं के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की घर पहुंच परिवार के सदस्यों के साथ इस उपलब्धि के लिए उन्हें गुलदस्ता व शाल भेट कर बधाई व शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा करने के लिए प्रहरी के रूप में चुनी गई ये युवतियों ने गांव के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
:
इस ग्रामीण इलाके बोराई गनियारी रसमाडा अंचल से इन योगियों के रूप में यह से सीमा सुरक्षा के लिए पहली बार किसी महिला का चयन हुआ है।ग्राम वासियों का मानना है या कुरुक्षेत्र के लिए गौरव की बात है।यह भी उल्लेखनीय कि इन युवको ने बड़े संघर्ष के बाद इस मुकाम को हासिल किया है। कु धनेश्वरी साहू , वैदिका ठाकुर विशुद्व रुप से खेतिहर मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वर्तमान में धनेश्वरी साहू बायो साइंस की पढ़ाई कर रही हैं वही कु वेदिका ठाकुर भी कालेज की पढ़ाई कर रही हैं। दोनों ही युवतिया खुद शारीरिक मेहनत के लिए नियमित व्यायाम व अभ्यास अ
पने गांव के साथ ही पड़ोसी गांव बोराई की फिटनेस क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त किया।