Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन में वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक वितरित

  पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज। राज्य सरकार विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक सेवा को भी बढ़ावा दे रही है। वृद्धजनों को पेंशन, निश...

Also Read

 पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज।

राज्य सरकार विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक सेवा को भी बढ़ावा दे रही है। वृद्धजनों को पेंशन, निशक्त जनों को मदद, कमजोर वर्ग के महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने  स्वरोजगार हेतु पहल जैसे कार्यक्रमों से लोगों को काफी मदद मिल रही है। अभी वृद्ध जनों को वाकिंग स्टिक बांटने का काम शुरू किया गया है। दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में बड़ी संख्या में वृद्धि जनों को  को वाकिंग स्टिक निशुल्क  वितरित किया गया।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन जिला दुर्ग में  वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धजनों को जिन्हें वृद्धावस्था के कारण शारीरिक रूप से चलने में सहारे की जरूरत होती है, उन्हें सहारा देने 15 वरिष्ठ जनों को वाकिंग स्टिक प्रदान की गई।। बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत पतोरा से 120 वरिष्ठजनों को आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में कोविड-19 के टीके की प्रथम खुराक दी दी गई ।ग्राम पंचायत पतोरा के सहयोग द्वारा उन्हें परिवहन एवं नाश्ते की सुविधा प्रदान की गई थी । कुछ वृद्धजन जिन्हें चलने फिरने में कठिनाइयां हो रही थी, उन्हें शासन द्वारा प्रदत वाकिंग स्टिक निशुल्क उपलब्ध कराई गई। 65 वर्षीय  गेंद लाल जी ने *थैंक यू सर* बोलकर धन्यवाद ज्ञापित किया । 68 वर्षीय श्रीमती झंगलीन बाई ने राज्य के  मुख्यमंत्री  एवं ग्राम पंचायत पतोरा को बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद दिया। वाकिंग स्टिक  हितग्राहियों में पंचबाई ,झंगलीन, कमलेश, गंगा प्रसाद, दुखिया बाई,झग्गर ,गैंदलाल, रामसहाय, सुंदरिया बाई,बाबूलाल ,कचरी साहू ,रामरतन साहू, जालम सिंह, चेतराम ,भुखिया बाई ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में बीपीएम पूनम साहू, सुपरवाइजर केके वर्मा, डीईओ जीवन यादव ,नरेंद्र साहू, टीकाकरण अधिकारी विधि गौतम ,पूर्णिमा सोनकर, श्री भोज साहू, बीडीएम श्री टीमन साहू ,श्री लक्ष्मी नारायण का कार्यक्रम में सहयोग रहा।