भिलाई।असल बात न्यूज़। सांसद विजय बघेल का फ्लेक्स जलाने के मामले में पुलिस से शिकायत कर दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों क...
भिलाई।असल बात न्यूज़।
सांसद विजय बघेल का फ्लेक्स जलाने के मामले में पुलिस से शिकायत कर दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। फ्लेक्स को जलाने की कोशिश करने की घटना के सामने आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं तथा सांसद श्री बघेल के समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना के आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सांसद विजय बघेल का आगामी 15 मार्च को जन्म दिवस है। भाजपा के कार्यकर्ता तथा उनके समर्थक जगह-जगह होर्डिंग्स, फ्लेक्स लगवा कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे ही शुभकामना का होर्डिंग रूआबांधा चौक में भी लगाया गया था।बताया जाता है कि उसे आग लगाकर जलाने की कोशिश की गई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों का गुस्सा भड़क उठा है।और घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग की जा रही है।
इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में ज्ञापन दिया है। पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि विगत रात राजनीतिक द्वेष की भावना को रखने वाले कतिपय सरारती तत्वो द्वरा दुर्ग संसाद विजय बघेल जी की लोकप्रियता से डरते हुए उनके जन्मदिन के बैनर को रिसाली होर्डिंग को जला दिया गया। यह होर्डिंग रिसाली में लगाया गया था। इस कृत्य के विरोध में पप्पू चंद्राकर एवं योगेंद्र पांडेय द्वारा सेक्टर 6 कोतवाली थाने में जा कर fir दर्ज कार्रवाई गई है। साथ ही दोषियो पे कड़ी कार्यवाही की माग की गई । थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने मामले में जल्द सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।