रायपुर। असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव भी covid-19 से प्रभावित हो गया है। रायपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव भी covid-19 से प्रभावित हो गया है। रायपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेज गति से बढ़ते फैलाव के कारण धारा 144 लागू कर दिया गया है और उसके चलते कर्मचारी संघ का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है।
इसके निर्वाचन अधिकारी के द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए 27 march को मतदान प्रस्तावित था तथा इसी दिन मतगणना और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाने वाली थी। ताजा परिस्थितियों में इस के निर्वाचन को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के सभी चरण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। 27 मार्च को मतदान और मतगणना होनी थी। जिले में धारा 144 लग जाने के बाद यह चुनाव कराने के लिए जिले के कलेक्टर से अनुमति मांगी गई थी लेकिन बताया जाता है कि धारा 144 लागू होने की वजह से अनुमति नहीं मिल सकी।
निर्वाचन स्थगित हो जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से अपने पोस्टर बैनर तथा अन्य प्रचार सामग्री को मंत्रालय परिसर से हटा लेने का आग्रह किया है। इस के निर्वाचन के अगली तारीख अलग से घोषित की जाएगी।