कोसरिया यादव समाज के सम्मेलन मे शामिल हुए कृषि मंत्री
प्रदेश मे लागू होगी कृषि श्रमिक न्याय योजना


बेमेतरा। असल बात न्यूज़।

प्रदेश के कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे आज रविवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा के कृषि ऊपज मण्डी परिसर मे आयोजित छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए। उन्होने समाज के विकास के लिए शिक्षा पर विशेष रुप से जोर दिया। उन्होने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगाबेटा हो या बेटी पढ़ाई लिखाई सबके लिए जरुरी है। केबिनेट मंत्री ने सम्मेलन के आयोजन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाज द्वारा सामाजिक भवन की मांग रखे जाने पर कृषि मंत्री श्री चौबे ने इस बाबत् उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।



 इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ाछ.ग.राज्य हथकरघा संघ के अध्यक्ष श्री मोतीलाल देवांगनपद्मश्री से सम्मानित श्रीमती फूलबासन बाई यादवनगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहूबंशी पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।
           कृषि मंत्री श्री  चौबे  ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही कृषि श्रमिक न्याय योजना लागू करने जा रही है। इसका लाभ भूमिहीन श्रमिकों को मिलेगाग्राम पंचायत मे इसके लिए पंजीयन कराना होगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजनागोधन न्याय योजना समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ दिलाने के लिए बनाई गई है। अब भूमिहीन लोगों को लाभ दिलाने कृषि श्रमिक न्याय योजना लागू की जायेगी। कृषि मंत्री श्री चौबे आज रविवार को बेमेतरा मे आयोजित छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किये। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरेली पर्व के दिन से गोधन न्याय योजना लागू की गई है। इसके तहत अब तक 80 करोड़ रुपये गोबर खरीदी का भूगतान किया जा चुका है। प्रदेश मे अब तक केवल पांच हजार पंचायतों मे ही गोबर खरीदी हुई है। हमारा लक्ष्य सभी पंचायतों मे इसे लागू करना है। गौठान योजना लागू होने से गौपालन को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही साथ चरवाहा भाईयों को इसका लाभ मिलने लगा है। उन्होने कहा कि गौठान को महिला समूहों से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय बेमेतरा मे डेयरी पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय खुलने जा रहा हैइसके अलावा बेमेतरा मे दुग्ध शीतलीकरण प्लांट भी खोला जायेगा।
     विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस सम्मेलन मे भाग ले रहा हुं। समाज का विकास और अधिक तरक्की कैसे हो इस सम्मेलन के जरिए आप लोगों के सुझाव एवं विचार विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सुराजी गांव योजना लागू की गई है। गोधन न्याय योजना का लाभ पशुपालकों को मिल रहा है। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि बेरला क्षेत्र के ग्राम रामपुर (भांड़) के रमेश यादव ने गोबर बेचकर नई बाइक खरदी है। पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि बचपन वे गरीबी के कारण नही पढ़ पाई इसका उन्हे मलाल है। उन्होने समाज के तरक्की के लिए खासकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने की बात कही।  समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेलाल यादवबेमेतरा जिला समाज के अध्यक्ष रविन्द्र यादव के अलावा बोधन यादव दुर्गपवन यादवमन्ना यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।