Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सेंट थॉमस महाविद्यालय में पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया पर वेबिनार का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़। सेंट थॉमस महाविद्यालय में पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया| इस वेबिनार के मुख्य अति...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज़।

सेंट थॉमस महाविद्यालय में पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया| इस वेबिनार के मुख्य अतिथि बीआईटी, दुर्ग के रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार  थे|

 इस अवसर पर वेबिनार में मुख्य संरक्षक एवं मेनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस, संरक्षक एवं प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस, प्राचार्य डॉ एम जी. रोईमोन, रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेम्स मैथ्यू तथा अतिरिक्त विभागाध्यक्ष एवं आयोजक सचिव डॉ चंदा वर्मा उपस्थित थे| संयोजक डॉ जेम्स मैथ्यू ने सभी अथिथियों का स्वागत करते हुए भारत में पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी दी| डॉ चंदा वर्मा ने विषय पर जोर देते हुए घर पर एवं बाहर रहने वाले छात्रों को अपने रुचिकर आविष्कारों के लिए इस प्रक्रिया का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया| अतिथि वक्ता विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सर ने सर्वप्रथम पेटेंट का अर्थ समझाया तथा आविष्कारों के लिए कॉपीराइट की प्रक्रिया बताते हुए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एक्ट का जिक्र किया तथा उत्पादों एवं प्रक्रियाओं के पेटेंट आवेदन की जानकारी दी| उन्होंने भारत में पेटेंट की कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी| तत्पश्चात खिलौनों एवं चोकलेट के माध्यम से सरल शब्दों में उन्होंने समझाया कि पेटेंट कैसे प्राप्त किया जा सकता है| अंत में उन्होंने छात्रों एवं सभी सदस्यों से अपने आविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए निवेदन किया| इस अवसर पर प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस तथा प्राचार्य डॉ एम जी. रोईमोन ने मुख्य वक्ता को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए रसायन विभाग की इस वेबिनार के आयोजन के लिए सराहना की| वेबिनार में श्री संतोष सर एवं प्रतिभागियों के मध्य पेटेंट के बारे में बहुत ही अच्छी एवं रोचक चर्चा हुई| वेबिनार का संचालन रसायन विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री नेहा वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रसायन विभाग की सहायक प्राध्यापिका पूनम कृष्णा दत्ता ने दिया|