रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़। सांसद विजय बघेल औद्योगिक शहर भिलाई में साहित्य, संगीत, कला अकादमी की स्थापना हेतु इस मुद्दे को इस्पात तथा...
रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़।
सांसद विजय बघेल औद्योगिक शहर भिलाई में साहित्य, संगीत, कला अकादमी की स्थापना हेतु इस मुद्दे को इस्पात तथा संस्कृति मंत्रालय की नई दिल्ली में शीघ्र ही होने वाली बैठक में उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री बघेल छत्तीसगढ़ में साहित्य और लोक कलाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
औद्योगिक शहर भिलाई खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा लोक कलाओं प्रत्येक क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध है।सांसद श्री बघेल छत्तीसगढ़ की कलाओं को समृद्धि और विस्तार के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। यहां संस्कार भारतीय संस्था के द्वारा भी साहित्य कला अकादमी, संगीत कला अकादमी, ललित कला अकादमी, नेशनल स्कूल आफ ड्रामा, मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, मॉडर्न आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी तथा बौद्ध संस्थान स्थापित करने के लिए आवाज उठाई जा रही है।
इस संस्था के सदस्यों ने भी सांसद श्री बघेल से मुलाकात कर इस्पात तथा संस्कृति मंत्रालय की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का आग्रह किया है।
सांसद श्री बघेल से मुलाकात करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में श्री मति रजनी रजक जी,कुलेश्वर ताम्रकार जी प्रभंजय चतुर्वेदी, दुष्यंत हरमुख, अखिलेश वर्मा, विभाष उपाध्याय अनेकानेक कलाकार शामिल थे।