रायपुर। असल बात न्यूज़। विधानसभा में दोपहर 3:00 बजे के बाद अशासकीय काम चलाने के मुद्दे को लेकर सदन में पक्ष- विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
विधानसभा में दोपहर 3:00 बजे के बाद अशासकीय काम चलाने के मुद्दे को लेकर सदन में पक्ष- विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इसके चलते आसंदी से स्पीकर को सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन में उस समय कृषि जल संसाधन पशुपालन मंत्री रविंद्र चौबे अपने विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में वक्तव्य दे रहे थे। स्पीकर डॉक्टर महंत ने आसंदी से पहले ही व्यवस्था दे दी थी कि अनुदान मांगों पर चर्चा 3 बजे तक पूरी कर ली जाएगी उसके बाद अशासकीय काम किए जाएंगे। इस दौरान चर्चा पर बोल रहे मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कहा कि वे अपनी बातें शीघ्र पूरी कर लेंगे। इस दौरान समय पूर्ण होते देख आसंदी से स्पीकर ने व्यवस्था दी कि मंत्री जी की चर्चा में देरी होगी तो इसको बाद में पूरा करेंगे।
सदन में 3:00 बजे वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर शिवरतन शर्मा इत्यादि खड़े हो गए तथा कहां की अंतिम भाई घटिया शासकीय काम के लिए निश्चित किया गया है तो नियम के अनुसार अशासकीय काम होने चाहिए। सदन नियमों से चलना चाहिए। वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि हमें खेद है कि सदन को नियमों से चलने की बात कही जा रही है जबकि विधानसभा अभी तक परंपरा से चलती रही है। हाउस ऑफ कॉमर्स में भी अभी तक परंपराओं से ही काम होते हैं। विपक्ष के सदस्यों ने उल्लेख किया कि सदन को नियमों का अनुसार चलाने की बात कही गई है तो नियम के अनुसार चलनी चाहिए।
इस बीच सत्ता पक्ष के भी ढेर सारे सदस्य खड़े हो गए। वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद अकबर कवासी लखमा डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, ताम्रध्वज साहू भी बोलने लगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के जोर जोर से कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच आसंदी से स्पीकर डॉक्टर महंत ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।