दुर्ग।असल बात न्यूज़। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो तथा लगातार नए संक्रमित मिलने की स्थिति को देखते हुए दुर्ग शहर में चार कंटेनमेंट जोन बना...
दुर्ग।असल बात न्यूज़।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो तथा लगातार नए संक्रमित मिलने की स्थिति को देखते हुए दुर्ग शहर में चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दुर्ग जिले में अभी कोरोना के पूरे प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में सबसे अधिक एक्टिव केसेस हो गए हैं।यहां कोरमा की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए उपाय और कड़े किए जा रहे हैं। देखिए, इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
01.केलाबाड़ी चौक
02. साहू सदन केलाबाड़ी
03. शास्त्री चौक केलाबाड़ी
04. पार्षद हमीद खोखर के निवास के पास।
जो आशंका नजर आ रही हैं उसके अनुसार दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के पीछे यहां महाराष्ट्र टच की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दुर्ग जिले में महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर सब्जियां और फल इत्यादि आते हैं। वहां से खोवा मटन चाबी भी बड़े पैमाने पर यहां लाए जाने की खबर है। जिसके चलते वहां से यहां हजारों लोगों का प्रतिदिन आना- जाना होता है। छत्तीसगढ़ से जो ट्रेनें गुजरती है उसमें से 90% से अधिक ट्रेन महाराष्ट्र की तरफ से ही होकर आती हैं।