यहां के सेंट थॉमस कॉलेज ने विमानन कोर्स शुरू करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय विमानन संस्था से किया है अनुबंध भिलाई। असल बात न्यूज। वर्तमान...
यहां के सेंट थॉमस कॉलेज ने विमानन कोर्स शुरू करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय विमानन संस्था से किया है अनुबंध
भिलाई। असल बात न्यूज।
वर्तमान में युवाओं के द्वारा नए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की तलाश की जा रही है। युवा अब इंजीनियरिंग मेडिकल से आगे बढ़कर ऐसे व्यवसायिक पढ़ाई के क्षेत्र में जाना चाहते हैं जहां रोजगार के अवसर सुनिश्चित हो। वर्तमान में विमानन क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसरों की संभावना है। इसी को देखते हुए भिलाई में विमानन विषय पर व्यवसायिक कोर्स से गिरे शुरू किया जा रहा है। इसके लिए भिलाई के सेंट थॉमस कॉलेज ने एक अंतर्राष्ट्रीय विमानन संस्था के साथ विमानन से जुड़े नए पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए अनुबंध किया है।
सेंट थॉमस कॉलेज मैनेजमेंट के सदस्यों ने दावा करते हुए कहा है कि इस व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विमानन क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए योग्य हो जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए के आंगन में सेंट थॉमस कॉलेज की ओर से कालेज के प्रिंसिपल Dr एम जी रोइमोन तथा विमानन संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष डॉ सुमित सुसीलन ने हस्ताक्षर किया है।
यह अनुबंध सेंट थॉमस मिशन के कोषाध्यक्ष रेबरेंट फादर अज्जू के वर्गिस, , सीसीइटी के कार्यपालक संचालक रेबरेंट फादर जॉज सी. वर्गिस एवं वित्तीय नियंत्रक सजी थॉमस के समक्ष किया गया।| इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षिक डॉ विनीता थॉमस एवं प्रबंधन विभाग की अध्यक्षा डॉ सुसन आर. अब्राहम उपस्थित थे|