Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Covid 19 से बदले वातावरण में Street vendors करेंगे अब नई डिजाइन की गाड़ियों का उपयोग

  फुटपाथ पर दुकान लगाकर बिजनेस करने वाले लोगों को अब आधुनिक किस्म के वाहनों का प्रयोग करते देखा जा सकता है।हाल के कोविड-19 से पैदा हुई चुनौत...

Also Read

 

फुटपाथ पर दुकान लगाकर बिजनेस करने वाले लोगों को अब आधुनिक किस्म के वाहनों का प्रयोग करते देखा जा सकता है।हाल के कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए उनके लिए ये आधुनिक वाहन तैयार करवाए जा रहे हैं। स्ट्रीट पर परंपरागत तरीके से व्यवसाय करने वालों से एक दूसरे में संक्रमण फैलने का काफी अधिक खतरा नजर आता है। इससे बचाव तथा ऐसी चुनौतियों का सामना करने के  लिए नई स्ट्रीट वेंडिंग गाड़ियों की डिजाइनिंग की जा रही है।

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज।

आप चित्र में जो आधुनिक डिजाइन वाले वाहन देख रहे हैं स्ट्रीट वेंडर्स को अब ऐसे ही वाहनों का इस्तेमाल करते देखने को मिल  सकता है। कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की स्थितियों के चलते दुनिया भर में अब नया वातावरण बन रहा है और इसी कड़ी में सुरक्षा के तौर पर Street vendors की  गाड़ियों में भी परिवर्तन करने के बारे में सोचा जा रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद के सहयोग से, कोविड 19 स्ट्रीट वेंडिंग गाड़ियों के डिजाइन के लिए एक नई और लागत प्रभावी गाड़ियों के मॉडल तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में एनआईडी के छात्रों ने इस आयोजन में  भाग लिया।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद ने अन्य एनआईडी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कोविड 19 के कारण हाल ही में सामने आई चुनौतियों का सामना करने के लिए नई गाड़ियों को डिजाइन करने के लिए एक डिजाइन हैकथॉन का आयोजन किया। इस आयोजन में चयन के बाद स्ट्रीट वेंडरों को बड़े पैमाने पर इन मॉडलों की पेशकश की जाएगी।

भारतीय स्ट्रीट वेंडर कोविड-19 की स्थिति के कारण कठिन दौर से गुजर रहे हैं। वर्तमान समय में स्ट्रीट वेंडर के समक्ष ग्राहकों और माँग में कमी, आने जाने में प्रतिबंध, स्वच्छता के मुद्दे और प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियां सामने आ रही हैं।

 स्ट्रीट वेंडर आमतौर पर पारंपरिक वेंडिंग गाड़ी का उपयोग करते हैं, लेकिन कोविड-19 के बाद के समय में, गाड़ी की आवश्यकताओं में सामानों की पैकेजिंग, उनका प्रदर्शन, बिलिंग, स्वच्छता, फोल्डेबिलिटी, मजबूती, गतिशीलता, कूड़ेदान, सीट आदि जैसी सुविधाओं के साथ-साथ छाया, प्रकाश व्यवस्था, बिजली आपूर्ति आदि के लिए भी प्रावधान शामिल किए गए हैं। जो नए अधिक वाहन डिजाइन किया रहे उसे   स्ट्रीट गाड़ियाँ उत्पाद, भंडारण, आवागमन और ब्रांडिंग के दृष्टिकोण के मामले में महत्वपूर्ण रूप से लाभकारी माना जा रहा है।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003Z8BS.jpg


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004UJ2Q.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005BUE5.jpg