धमतरी । असल बात न्यूज़। शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कोविड के मरीजों के उपचार के प्रति काफी गंभीरता से डटा हुआ है। अस्पतालों में भर...
धमतरी । असल बात न्यूज़।
शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कोविड के मरीजों के उपचार के प्रति काफी गंभीरता से डटा हुआ है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेहतर इलाज को सुचारू बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन, वेंटीलेटर अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच खुशी की बात है कि जिले को आज सौ जंबो सिलेंडर मुंबई की एक उत्पादक संस्था से मिले हैं।
सांसद, विधायकों द्वारा जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निधि उपलब्ध कराई गई। इस निधि की राशि का उपयोग करते हुए कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने सीधे मुम्बई की कंपनी को 300 जंबो सिलेंडर खरीदने मांग पत्र पिछले दिनों भेजा था। इसी तारतम्य में फिलहाल 100 जंबो सिलेंडर जिले को मिले हैं। असल में 150 जंबो सिलेंडर उत्पादक कंपनी ने जिले को अलॉट किया था, मगर बेमेतरा जिले में आवश्यकता को देखते हुए वहां 50 जंबो सिलेंडर भेजे गए, शेष यहां मिले। उम्मीद है शेष जंबो सिलेंडर भी उक्त संस्था से जल्द मिलेंगे। कलेक्टर श्री मौर्य ने बताया कि इसी तरह डीएमएफ से जिले के मरीजों के लिए वेंटीलेटर खरीदने दिल्ली की उत्पादक संस्था को अप्रैल माह में ही मांग पत्र भेजा गया था। उक्त निजी संस्था ने बताया है कि उन्होंने आठ वेंटीलेटर जिले के लिए डिस्पैच कर दिया है और वह एक दो दिनों के भीतर धमतरी जिले में आ जाएंगे। उम्मीद है इससे कोविड के मरीजों के उपचार में काफी सहूलियत होगी।