Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोरोना से जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग को भी बड़ी क्षति, 16 अधिवक्ताओं का दुखद निधन

  दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। कोरोना की महामारी ने चारों तरफ दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। शायद ही  ऐसा कोई भाग्यशाली शेष होगा जिसने, अप...

Also Read

 

दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।

कोरोना की महामारी ने चारों तरफ दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। शायद ही  ऐसा कोई भाग्यशाली शेष होगा जिसने, अपना कोई नजदीकी, करीबी इस महामारी के संक्रमण की चपेट में आकर खो ना दिया हो। दुख का सिलसिला अभी थमा नहीं है, खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की महामारी से जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग को भी बड़ा नुकसान हुआ है ।  संघ ने इस महामारी के चलते अपने कई दिग्गज अधिवक्ताओं को खो दिया है। हालात इतने गंभीर और दुखद है कि पिछले 20 दिनों के दौरान यहां हर दिन किसी न किसी अधिवक्ता की मौत हो गई है।इनमें ढेर सारे वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल है। जिनके ज्ञान अनुभव और मेहनत का परिणाम अब कोरोना के कारण लोगों को कभी नहीं मिल सकेगा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ के 16 अधिवक्ताओं की जान चली गई है।  अकस्मात जान चली गई है। कोरोना महामारी के संक्रमण की चपेट में आकरजान चली गई है। कोरोना महामारी का कहर, विपत्ति सब पर ऐसे टूट पड़ी है कि किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार

 

. सर्वश्री स्व. श्री भंवर लाल जैन

2. स्व. श्री शिव प्रसाद काप्से

3. स्व. श्री कमल किशोर सिन्हा

4. स्व.  श्री कंचन कुमार पांडेय

5. स्व. श्री नागेश्वर प्रसाद यदु

6. स्व. श्री संतोष कुमार मिश्रा

7. स्व. श्री नवीन कुमार साहू

8. स्व. श्री गिरिस्त पटेल

9.  स्व. श्री तेज बहादुर पवार

10. स्व. श्री अशोक गुप्ता

11. स्व. श्री विनोद कुमार शाह

12. स्व. श्री विनोद कुमार साहू

13. स्व. श्री राजेंद्र चौधरी

14. स्व. श्री नरेन्द्र चौधरी

15. स्व. श्री हिमांशु जायसवाल

16. स्व. श्री बी पी शर्मा

कई सारे वरिष्ठ अधिवक्ताओं की कोरोना से मौत हो गई है। पूरा अधिवक्ता परिवार इस घटना से विचलित है व्यथित है। संघ के द्वारा मृत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है