जानकारी के अभाव में कुछ दुकान खुले थे जिन्हें कराया गया बंद भिलाई नगर। असल बात न्यूज़। बंद रखने के निर्देश के बावजूद दुकानें खुली रहने पर ...
जानकारी के अभाव में कुछ दुकान खुले थे जिन्हें कराया गया बंद
भिलाई नगर। असल बात न्यूज़।
बंद रखने के निर्देश के बावजूद दुकानें खुली रहने पर निगम प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई तथा बंद कराया गया।
निगम की टीम ने सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने के मार्केट एवं प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि सिविक सेंटर चौपाटी, सेक्टर 4 बोरिया सप्ताहिक बाजार, सेक्टर 7 का सप्ताहिक बाजार, सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने का मार्केट, बोरिया गेट के समीप चाईना मार्केट, सेक्टर 01 साप्ताहिक बाजार, हुडको वार्ड 70 का साप्ताहिक बाजार एवं सुपेला संडे मार्केट को निगम प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम तथा बचाव के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है।
सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने का मार्केट प्रतिदिन लगने वाला मार्केट है जहां बीएसपी के कर्मचारी सहित अन्य लोग भी सामान लेने पहुंचते है। बंद के आदेश के बाद निगम की टीम के वहां पहुंचने पर।चौक से लगा हुआ 4 दुकान जानकारी न होने का अभाव में खुला हुआ था, जिसे टीम ने बंद कराया!
निगम की मोबाइल टीम ने बंद के आदेश की जानकारी देकर दुकानदारों को घर वापस लौटाया। जहां के मार्केट को बंद करने का आदेश जारी हुआ है उन क्षेत्रों में निगम के अमला द्वारा निरीक्षण किया। प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं भीड़ नहीं बढ़ाने की समझाइश दी गई। वही एक दुकानदार द्वारा मास्क नहीं पहना हुआ था जिस पर जुर्माना की कार्रवाई की गई!