रायपुर ।असल बात न्यूज़। मंत्रालय और संचालनालय में कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर अब सिर्फ 50% कर्मचारी ही कार्य पर उपस्थित होंगे शेष ...
रायपुर ।असल बात न्यूज़।
मंत्रालय और संचालनालय में कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर अब सिर्फ 50% कर्मचारी ही कार्य पर उपस्थित होंगे शेष कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के रूप में काम करेंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है । वह इसी आदेश में मंत्रालय और संचालनालय के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों को करुणा का टीका अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रोस्टर विभाजन से 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय में आएंगे और 50% कर्मचारी work-from-home करेंगे। Roster system से कार्य का विभाजन इस तरह से करने को कहा जाए कि कारण में काम प्रभावित ना हो। कार्य विभाजन ऐसा नहीं करने को कहा गया है कि किसी शाखा के कर्मचारी को पूर्ण आकाश मिल जाए।भाई ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को स्वयं के वहां से ड्यूटी आने को कहा गया है।