Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोविड के गंभीर संक्रमण को देखते हुए युवाओं से भी बेहद सतर्कता और सावधानी रखने की जिले के कलेक्टर की अपील

- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने की युवाओं से अपील -  एक सदस्य के संक्रमित  होने पर घर के अन्य सदस्यों के भी संक्रमित होने का बढ़ रहा...

Also Read


- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने की युवाओं से अपील

-  एक सदस्य के संक्रमित  होने पर घर के अन्य सदस्यों के भी संक्रमित होने का बढ़ रहा है खतरा , लक्षण उभरते ही आइसोलेट हो जाएं, टेस्ट कराएं, नतीजे आने के पहले भी आइसोलेशन का रखें पूरा ध्यान

दुर्ग । असल बात न्यूज।

 कोरोना से जिले में हो रहे संक्रमण की समीक्षा करने पर पाया गया है कि जिले में कोविड से युवा भी गंभीर रूप से संक्रमित हो रहे हैं और कुछ की मृत्यु भी इससे हो रही है। कम उम्र के युवाओं को भी इससे संक्रमण हो रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि कोरोना को लेकर हर आयु वर्ग के नागरिक को बेहद एहतियात रखने की जरूरत है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने युवाओं से अपील की है कि कोविड के खतरे की गंभीरता को देखते हुए बेवजह बाहर निकलने का किसी तरह से जोखिम ना लें।

ने कहा है कि युवाओं को भी कोरोना के संक्रमण से  गंभीर खतरा  है।यह भी हो  सकता है इसके साथ ही वे संक्रमण अपने घर के बुजुर्गों और कम प्रतिरोधक क्षमता वाले परिजनों को तक पहुंचा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा है कि लक्षण उभरते ही अथवा पॉजिटिव मरीज के निकट संपर्क में रहने पर तुरंत ही टेस्ट कराएं। चिकित्सक के परामर्श पर होम आइसोलेशन अथवा अस्पताल में भर्ती किए जाने से संबंधित कार्रवाई की जाएगी। टेस्ट के नतीजे आने तक अपने आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें, इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही आपके परिजनों को संकट में डाल देगी। उन्होंने अपील की है कि कोविड के खतरे के संबंध में किसी भी तरह से लापरवाही न बरतें, मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर का उपयोग करें। समय समय पर हाथ धोते रहें, बेवजह घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों तक दवा पहुंचाई जा रही है और मरीजों की कॉउंसिलिंग की जा रही है। किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस कठिन घड़ी में संयम और संकल्प बरतने से कोरोना संक्रमण को थामने में मदद मिलेगी।