दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये उन्ह...
दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा ईश्वर से उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
सांसद श्री बघेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार श्री सरदाना ने राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए पत्रकार जगत को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने निर्भीकता के साथ पत्रकारिता की है तथा उन्होंने उन मुद्दों को आम जनता के समक्ष हमेशा प्राथमिकतापूर्वक सामने लाने की कोशिश की है जो कि आम जनता के हितो से जुड़े रहे हैं। उनके निरंतर सक्रियता और कड़ी मेहनत से देश में पत्रकारिता को काफी मजबूती मिली ।