Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हालात बेहद डराने वाले, प्रत्येक कोविड़ अस्पतालों में बेड भर गए हैं, छत्तीसगढ़ राज्य में आज मिले कोरोना के 5868 संक्रमित

  रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर। असल बात न्यूज़। 0 Today Update 0 अशोक त्रिपाठी 0 चिंतन/ विश्लेषण/ जिंदगी बचाने के लिए इतनी शक्ति हमें देना...

Also Read

 रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर। असल बात न्यूज़।

0 Today Update

0 अशोक त्रिपाठी

0 चिंतन/ विश्लेषण/ जिंदगी बचाने के लिए

इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना

              ..............

लग रहा है कि कोरोना का,मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटने, आंशिक नाईट कर्फ्यू जैसे कदम उठाने से ही अब सिर्फ कुछ नहीं होने वाला है।कोरोना के संक्रमण के फैलाव से अब  हर जगह हालत काफी बिगड़ते नजर आ रहे हैं। एक ऑफिस में बैठकर आर्टिकल लिखना, अपनी बातों को रखना या कहीं से सिर्फ चिल्लाते रहना अलग बात होती है लेकिन अब हम जब हम मौके पर जाते हैं, हालात को महसूस करते हैं वास्तविकता, तथ्य की तह तक पहुंचते हैं,तब सारे वास्तविक  हालात स्पष्ट होते हैं। हमारी टीम ने मौके पर,  अस्पतालों में जाकर कोविड-19 की टेस्टिंग, vaccination और कोरोना वायरस के संक्रमण के हालातों की वास्तविक स्थिति को अपनी आंखों से देखा है। ज्यादातर अस्पतालों में बेड भर  गए हैं। नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह शेष नहीं बच रही है। अस्पतालों में संक्रमित को  उपचार कराने के लिए एडमिट कराने उसके परिजनों को गिड़गिड़ाते  देखा जा रहा है। हालात ऐसे खतरनाक है कि डॉक्टर भी डरे हुए, सहमें हुए नजर आ रहे हैं। आम लोगों को कहा जा रहा है अगर जरूरी ना हो तो हॉस्पिटल आने से बचें,। सबसे गंभीर बात है कि जिंदगी के बाद भी शरीर को जगह नहीं मिल रही है। कई सारे अस्पतालों में मरच्यूरी को खाली रखने कहा गया है। मृत शरीरों को वहां अधिक देर रखने से मना कर दिया गया  है। इसकी भी वजह है क्योंकि, मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन सबसे  हालात बेहद डरावने नजर आने लगे हैं। इसे देखकर, जानकर, समझकर हर किसी को भी रोना आ सकता है। कोरोना रुला रहा है। जिसके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो गया है वही कोरोना की असली दिक्कतों से समझ सकता है। आम लोग घबराए हुए हैं डरे हुए हैं सहमे हुए हैं। पीड़ितों के परिवार को लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा। जान कैसे बचेगी। अत्यंत गंभीर बात है कि परिवार में एक सदस्य के संक्रमित होने के बाद कोरोना का यह खतरनाक  वैरीअंट  दूसरे सभी सदस्यों को अपनी चपेट में ले  रहा है। Testing centre, एंटीजन किट के खत्म हो जाने की खबरें कई टेस्टिंग सेंटर से  आई  हैं  । जब टेस्टिंग किट नहीं रहा होगा तब मरीजों को कितनी परेशानी हुई होगी समझा जा सकता है। असल में testing kit प्रत्येक दिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन मरीजों की संख्या इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि यह किट कम पड़ रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक बढ़ जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के हालत कितने भयावह हो गए हैं इसको इससे समझा जा सकता है कि आज पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 5 हजार  8 सौअट्ठारह नए संक्रमित निकले हैं। उसमें से 22 सौ से अधिक संक्रमित सिर्फ रायपुर जिले में मिले हैं। राजधानी रायपुर की स्थिति भयंकर होती जा रही है। यहां आज 9 लोगों की कोरोना समय पर आकर मौत भी हो गई है। वैसे सबसे अधिक मौत दुर्ग जिले में हुई हैजहां पिछले 24 घंटों के दौरान पुराना से 10 लोगों की जान चली गई है। अब राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण का फैलाव जिस तेजी से बढ़ रहा है वह काफी चिंता जनक तो है ही इसके भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कोरोना का यहां इतनी तेज गति से फैलाव क्यों होने लगा है। 5 दिन पहले तक रायपुर जिले में corona के संक्रमण का पहला बहुत अधिक नहीं था। 1 अप्रैल को ही यहां 24 घंटे में कोरोना के 1327 मरीज मिले थे। आज 24 घंटे में ही उसके लगभग दुगने 2287 नए संक्रमित मिले हैं। खतरनाक कोरोना के इतनी तेज रफ्तार से बढ़ोतरी से किसी के मन में भी दहशत पैदा हो सकती है। राजनांदगांव जिले में भी कोरोना काफी तेजी से बढ़ने लगा है आज यहां इस जिले में 340 में संक्रमित मिले हैं।इसी तरह से राजधानी रायपुर से सटे महासमुंद  जिलेमें भी कोरोना का काफी खतरनाक रूप देखने में आ रहा है। कोरोना से आज इस जिले में 3 लोगों की मौत हो गई तो वही इस जिले में 303 नए संक्रमित  भी मिले हैं।महासमुंद जिले में भी कोरोना के  संक्रमितो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में आज पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से बालोद जिले में 102, धमतरी में 161, बिलासपुर में 342, और कोरबा में 221 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य में 31 लोगों की इससे जान चली गई है। राज्य में आज कुल 40873 लोगों की टेस्टिंग की गई और 11  20 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

Active cases के मामले में दुर्ग जिला अभी भी सबसे आगे बना हुआ है। दुर्ग जिले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर अब 10383 हो गई है। उसके बाद राजधानी रायपुर में 9939 active cases हैं। हालांकि दुर्ग जिले में आज पिछले 24 घंटों के दौरान पिछले दिनों के आंकड़ों की तुलना में काम नए संक्रमित मिले हैं। आज यहां 857 नए संक्रमित मिली जानकारी मिली है। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोराना की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 283 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कल 24 घंटों की तुलना में आज लगभग 17 00 नए संक्रमित मिले हैं।






................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता

................................

...................................