Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम व पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

  475 विधानसभा क्षेत्रों में 1.5 लाख मतदान केन्द्रों में मतदान  नई दिल्ली। असल बात न्यूज। केरल ,  तमिलनाडु ,  पुडुचेरी राज्यों में और असम व ...

Also Read

 



475 विधानसभा क्षेत्रों में 1.5 लाख मतदान केन्द्रों में मतदान 

नई दिल्ली। असल बात न्यूज।

केरलतमिलनाडुपुडुचेरी राज्यों में और असम व पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 475 विधानसभा क्षेत्रों में 1,53,538 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुएमतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाए जाने से प्रति मतदान केन्द्र मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटकर 1,000 हो गई है।

 चुनाव में मतदाताओंमतदान केन्द्रों और पर्यवेक्षकों का विवरण इस प्रकार है :

तालिका 1

राज्य

केरल

तमिलनाडु

पुडुचेरी

असम

तीसरा चरण

पश्चिम बंगालतीसरा चरण

विधानसभा क्षेत्र

140

234

30

40

31

मतदान केन्द्रों की संख्या

40771

88,937

1558

11,401

 

10,871

 

पंजीकृत मतदाता

2,75,03,199

6,28,69,955

1004197

79,19,641

78,52,425

तैनात सामान्य पर्यवेक्षकों की संख्या

70

150

11

33

22

तैनात पुलिस पर्यवेक्षकों की संख्या

20

41

5

9

7

तैनात व्यय पर्यवेक्षकों की संख्या

40

119

12

17

9

शाम बजे तक मतदान का प्रतिशत

69.95%

64.92%

77.90%

78.94%

77.68%

 

Total Number of Assembly Constituencies = 475 (1)

Total Number of Contesting Candidates = 5821

 

समावेशी और सुगम चुनाव सुनिश्चित करने के लिएईसीआई ने डाक मतपत्र की सुविधा के विकल्प का पीडब्ल्यूडी, 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकोंकोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित लोगों और आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों के लिए विस्तार कर दिया है। पर्यवेक्षक जमीनी स्तर यह देख रहे हैं कि इन मतदाताओं के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

 

पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की कुल संख्या = 906763

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 5.16.40 PM

80+ मतदाताओं की कुल संख्या = 2152210

WhatsApp Image 2021-04-06 at 5.16.40 PM (1)

 

 

पीडब्ल्यूडी मतदाताओं और 80+ मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है:

तालिका 2

राज्य

केरल

तमिलनाडु

पुडुचेरी

असमतीसरा चरण

पश्चिम बंगाल तीसरा चरण

कुल

पीडब्ल्यूडी मतदाता

294718

4,81,899

12038

54,148

64,083

9,06,763

80+ मतदाता

622064

12,87,457

17146

99,471

1,26,177

21,52,210

 

मानक प्रक्रिया के तहत ये सभी ईवीएम और वीवीपीएटी पहले ही पहले स्तर की जांचऔचक परीक्षण से गुजर चुकी हैं और राजनीतिक दलों/ उम्मीदवार के एजेंटों की उपस्थिति में स्थापित की जा रही हैं। एफएलसी और स्थापना के दौरान सभी ईवीएम और वीवीपीएटी को दिखावटी चुनाव से गुजारा गया है। आज मतदान शुरू होने से पहले हर ईवीएम और वीवीपीएटी फिर से उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मानक प्रक्रिया के तहत कम से 50 मत डलवाकर दिखावटी चुनाव से गुजारा गया। दिखावटी चुनाव के अंत में ईवीएम के नतीजे का वीवीपीएटी पर्चियों के नतीजे के साथ मिलान किया गया और उसे पोलिंग एजेंटों को दिखाया गया। दिखावटी चुनाव के दौरान काम नहीं करने की दर पिछले कुछ चुनावों की तुलना/ अनुभव से कम रही।

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 1.22.42 PM

 

 

मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रोत्साहन देने के क्रम में ईसीआई के मानकों के तहत गंभीर और संवेदनशील पोलिंग बूथ सहित 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान केन्द्रों की सजीव निगरानी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गईजिसका उद्देश्य मतदान क्षेत्रों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो सके। आयोगसीईओडीईओपर्यवेक्षक सीधा प्रसारण देख सकते थे और इन मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रख सकते थे।

 

79395

51.71% 

153538 मतदान केन्द्रों में से सजीव निगरानी

 

आयोग के निर्देशों के तहत सीएपीएफ कर्मचारियों सहित पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों के भीतर नहीं जाएंगेजब तक कि कानून व्यवस्था की समस्या के चलते पीठासीन अधिकारी को इसकी आवश्यकता न हो। आयोग का यह स्पष्ट निर्देश है कि चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में शांति काल यानी मतदान के समय से 48 घंटे पहले या बाद में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने डीईओ और पुलिस अधिकारियों को संबोधन के दौरान यह निर्देश दोहराया था। इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया।