प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक 4 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किट अगले सप्ताह पहुंचेगा, खरीदी आदेश जारी पिछले दो दिनों में लगभग ...
प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक
4 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किट अगले सप्ताह पहुंचेगा, खरीदी आदेश जारी
पिछले दो दिनों में लगभग 75 हजार सैंपलों की जांच
रायपुर. ।असल बात न्यूज।
राज्य में कोरोना की प्राथमिक जांच के लिए एंटीजन किट की कमी की समस्या अब नहीं होगी। राज्य को आजआज एक लाख रैपिड एंटीजन किट की आपूर्ति हुई है तथा। 5 अप्रैल को एक लाख तथा 6 अप्रैल को एक लाख पांच हजार किट और मिलने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की प्राथमिक जांच एंटीजन किट से की जाती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस जांच की रिपोर्ट 15 मिनट, आधे घंटे के भीतर ही आ जाती है। अभी राज्य भर के विभिन्न हिस्सों में यह एंटीजन किट खत्म हो जाने की समस्या सामने आ रही थी। इसके चलते कई इलाकों में कोरोना की जांच का काम प्रभावित हो रहा था।
प्रदेश में अभी कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि आज एक लाख रैपिड एंटीजन किट की आपूर्ति हुई है। 5 अप्रैल को एक लाख तथा 6 अप्रैल को एक लाख पांच हजार किट प्रदेश को और मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास अभी दो लाख 28 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किट मौजूद हैं। विगत 27 मार्च को चार लाख किट की आपूर्ति के लिए खरीदी आदेश जारी किए गए हैं। ये टेस्ट किट अगले सप्ताह विभाग को मिल जाएंगे।
प्रदेश में फिलहाल टेस्ट किट का किसी भी तरह का संकट नहीं है। चालू अप्रैल माह के पहले दो दिनों में ही प्रदेश भर में करीब 75 हजार सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 40 हजार 857 सैंपलों की जांच 1 अप्रैल को और 34 हजार 075 सैंपलों की जांच 2 अप्रैल को की गई है।