रायपुर, । असल बात न्यूज। महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में आज स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प आयोजित हुआ। ...
रायपुर, । असल बात न्यूज।
महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में आज स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प आयोजित हुआ। महाधिवक्ता सतीष चंद वर्मा के विशेष प्रयास से आयोजित टीकाकरण कैम्प में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शासकीय अधिवक्ताओं सहित महाधिवक्ता कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्व-स्फूर्त रूप से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोरोना टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण का कैम्प महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में भी लगाया गया।
गौरतलब है कि महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में रोजाना बड़ी संख्या में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी जवाब दावा हेतु तथा पुलिस कर्मी केस डायरी एवं कागजात लेकर आते हैं। महाधिवक्ता कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से सुरक्षित रहें, इसको ध्यान में रखते हुए टीकाकरण जरूरी हो गया था।