भिलाई नगर । असल बात न्यूज। भिलाई निगम क्षेत्र के ऐसे बाजार एवं मार्केट जहां भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है तथा शासन, प्रशासन द्वारा जारी न...
भिलाई नगर । असल बात न्यूज।
भिलाई निगम क्षेत्र के ऐसे बाजार एवं मार्केट जहां भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है तथा शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे बाजारों एवं मार्केट को निगम प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है।
बीएसपी क्षेत्र के सिविक सेंटर की चौपाटी, सेक्टर 4 बोरिया सप्ताहिक बाजार जो कि प्रत्येक बुधवार को लगता है, सेक्टर 7 का सप्ताहिक बाजार जो प्रत्येक गुरुवार को लगता है एवं सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने मार्केट जो प्रतिदिन लगता है इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा। इसका आदेश भी जारी हो चुका है! उल्लेखनीय है बीएसपी प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सेक्टर क्षेत्र के कुछ बाजार एवं मार्केट को बंद करने की मांग की थी। जिसके बाद इसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है!
मास्क चेकिंग अभियान की टीम ने बोरिया मार्केट, सुपेला मार्केट एवं प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि बोरिया गेट के समीप चाईना मार्केट, सेक्टर 01 साप्ताहिक बाजार, हुडको वार्ड 70 का साप्ताहिक बाजार एवं सुपेला संडे मार्केट को तत्काल प्रभाव से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बंद करने का आदेश जारी किया है। बोरिया गेट के समीप का चाइना मार्केट प्रतिदिन लगने वाला मार्केट है जहां बीएसपी के कर्मचारी सहित अन्य लोग भी सामान लेने पहुंचते है। बंद का आदेश जारी होते ही निगम की टीम आज यहां निरीक्षण करने सुबह से ही मुस्तैद रही। एक दो दुकानदार दुकान में खोलने के लिये पहुंचे थे जिन्हें निगम की मोबाइल टीम ने जारी आदेश का हवाला देकर वापस लौटाया तथा अन्य दुकानदारों को भी बंद होने के आदेश से अवगत कराया। वहीं जहां-जहां के मार्केट को बंद करने का आदेश जारी हुआ है उन क्षेत्रों में निगम के अमला द्वारा निरीक्षण किया। प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं भीड़ नहीं बढ़ाने की समझाइश दी गई। निरीक्षण के दौरान दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं संजय वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे!