दुर्ग ।असल बात न्यूज़। दुर्ग जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक होने पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने नई पहल ...
दुर्ग ।असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक होने पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने नई पहल की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा यहां कॉल सेंटर बनाया गया है।
कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों, सामाजिक संस्थानों के द्वारा अनुमति प्राप्त संचालित कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय तथा सेक्टर-9 में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडेसिवीर इंजेक्शन के आबंटन एवं उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं अस्पतालों से समन्वय हेतु कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसके नोडल अधिकारी बेनी राम साहू, सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि दुर्ग को नियुक्त किया गया है। स्थापित कॉल सेंटर का नंबर 9144701970 और 8120972205 है।