दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि की गई अर्पित रायपुर । असल बात न्यूज। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में गत दिनों राजभवन के कर्मच...
दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि की गई अर्पित
रायपुर । असल बात न्यूज।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में गत दिनों राजभवन के कर्मचारियों के परिजनों की कोरोना सक्रमण के कारण हुए निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन के सचिव श्री अमृत खलको सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने राजभवन में कार्यरत कर्मचारियों के परिजन श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती मंजु वर्मा, श्रीमती चंपाबाई, श्री मुकेश बैस, श्री पी. राजमोहन राव, श्री मोहनलाल देवांगन एवं श्री सुरेश चंद्र पाण्डेय जी के कोरोना से आकस्मिक निधन होने पर दुख व्यक्त करते हुए प्रार्थना की कि ईश्वर सभी को अपने चरणों में स्थान दे एवं मोक्ष प्रदान करे और शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।