स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दुर्ग में आज, लोगों को जैन संतों की जीवन शैली से सबक लेने को कहा है - स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव...
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दुर्ग में आज, लोगों को जैन संतों की जीवन शैली से सबक लेने को कहा है
-स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने की दुर्ग जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा, पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार भी थे मौजूद, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण वोरा भी जुड़े रहे
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले में कोरोना के नियंत्रण रोकथाम और बचाव के लिए अब आगे ऐसी योजना बनाकर काम किया जाएगा कि इस महामारी की आगे भी कोई वेब आती है तो उससे बिना नुकसान के कारगर तरीके से निपटा जा सकेगा। कोरोना महामारी से निपटने में ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है। जिले में इसकी भी योजना बनाई जाएगी की oxygen cylinder की हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनी रहे।जिले में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति एवं इसके रोकथाम की रणनीति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज सर्किट हाउस में समीक्षा की। इस दौरान इन सारी योजना ओ पर बातें हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने दुर्ग में इस बैठक में लोगों को जैन संतों की जीवन शैली से सबक लेने को कहा है।
समीक्षा बैठक में पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार भी मौजूद रहे एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए आपको किस तरह के अतिरिक्त संसाधन की जरूरत है। डीएमएफ फंड और अन्य फंड का किस तरह से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने उपयोग किया जा सकता है आपका फीडबैक लेने यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल तात्कालिक रूप से राहत पहुँचाना नहीं है अपितु ऐसा सिस्टम भी तैयार करते चलना है जिससे कोरोना के कुछ और वेव आने की दशा में भी हम इसे रोकने के लिए प्रभावी रूप से तैयार रहें। उन्होंने कहा कि आक्सीजन सिलेंडर की अतिरिक्त उपलब्धता की दिशा में काम करें। यह देखा गया है कि कोमार्बिड और बुजुर्ग लोगों का आक्सीजन लेवल तेजी से कम हो जाता है। ऐसे में कोविड बेड की संख्या बढ़ाते रहने की जरूरत है। भविष्य में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए भी तैयार रहें। उन्होने कहा कि दुर्ग जिले में संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जाएगा एवं मदद की जाएगी।
बैठक में गृह मंत्री ने जिले में इलाज की सुविधा का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से मजबूत करने पर जोर दिया ताकि कोरोना संक्रमण पर पूरा काबू पाया जा सके। पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन, टेस्टिंग और ट्रेसिंग इन तीन चीजों पर युद्धस्तर पर काम होते रहना चाहिए। बैठक में विधायक श्री अरुण वोरा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिले में आक्सीजन बेड की व्यवस्था निरंतर बढ़ाते रहने एवं इसी के अनुरूप विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने एवं साथ ही संख्या के मुताबिक पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ रखने से समस्या के समाधान की दिशा निकलेगी।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि चंदूलाल हास्पिटल में लगातार आक्सीजन बेड बढ़ाये जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में लोगों को कारगर रूप से इलाज सुनिश्चित करने कोविड बेड बढ़ाये गए हैं। बैठक में दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल भी उपस्थित थे।
*लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं-* मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण में गंभीर स्थिति से लोगों को बचाने के लिए बहुत जरूरी है कि वे लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। कई बार लोग इसमें विलंब कर देते हैं। आक्सीजन सैचुरेशन की स्थिति बिगड़ने पर स्थिति गंभीर होती है। उन्होंने कहा कि लक्षण उभरते ही मरीज स्वयं को आइसोलेट कर दे और टेस्ट करा ले। इससे परिवार के अन्य लोगों को फैलने की आशंका नहीं होगी।
*वैक्सीनेशन के बाद भी रखें सावधानी-* मंत्री ने कहा कि कोरोना के टीका लगने के 70 दिनों के बाद इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। इसके बावजूद कोरोना हो सकता है लेकिन टीके से मिले प्रतिरोध के चलते इससे लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इसलिए जरूरी है कि मास्क और सैनिटाइजेशन को हमेशा के लिए अपनायें। उन्होंने जैन संतों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जैन संतों की जीवन शैली में देखिये, ऐसी शैली से कोरोना जैसी बीमारियाँ दूर रहती हैं।