तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की सकारात्मक पहल- धमधा/दुर्ग ।असल बात न्यूज़। धमधा विकासखंड में भी covid केयर सेंटर की...
तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की सकारात्मक पहल-
धमधा/दुर्ग ।असल बात न्यूज़।
धमधा विकासखंड में भी covid केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है। इस ब्लॉक में भी कोरोना के संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए covid केयर सेंटर की स्थापना यहां अत्यंत आवश्यक है। इस केयर सेंटर में मल्टी फंक्शनल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन की भी स्थापना की जा रही है जिसे यहां के तहसील अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
दो मल्टी फंक्शनल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन की तहसील के अधिकारियो कर्मचारियों के द्वारा आपस में सहयोग कर व्यवस्था की गई है। इसकी कीमत लगभग ₹1 लाख रुपए बताई गई है।प
धमधा के अधिकारी कर्मचारियों की ओर से कलेक्टर दुर्ग श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे सर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा बृजेश सिंह क्षत्रीय , तहसीलदार रामकुमार सोनकर , नायब तहसीलदार हूलेश्वर पटेल , पटवारी स्वदेश गुप्ता (जिला सचिव राजस्व पटवारी संघ दुर्ग) के द्वारा
सर्व श्री संदीप देशमुख (तहसील अध्यक्ष धमधा राजस्व पटवारी संघ), वरिष्ठ पटवारी जयसिंह राजपूत व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की उपस्थिति में बीएमओ धमधा श डी पी ठाकुर, बीपीएम धमधा श्री वर्मा को सौंपा गया।