रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़। Corona संकट अब सामान्य होने की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन बीच-बीच में होने वाली घटनाएं चिंता को बढ़ा दे र...
रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
Corona संकट अब सामान्य होने की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन बीच-बीच में होने वाली घटनाएं चिंता को बढ़ा दे रही हैं। दुर्ग जिले में आज 11 लोगों की मौत हो गई। इस जिले में कुल एक्टिव केसेस की संख्या में काफी कमी आई है, लेकिन जब तब कोरोना के संक्रमण से मौतों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी दिख जाती है। उल्लेखनीय है कि सरकार को भी कोरोना की तीसरे लहर के लौटने की आशंका है।इसके चल ते लाक डाउन में काफी कुछ छूट मिल जाने के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को लेकर आम लोग बहुत अधिक सहज नहीं है तथा अनजानी अनहोनी की आशंकाओं से घिरे हुए हैं।
ऐसी आशंकाओ के बीच जब कहीं से मौतों की संख्या बढ़ने की खबर आती है तो लोगों की चिंताएं बढ़ जाना स्वाभाविक है। राज्य सरकार के अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के संक्रमण से छत्तीसगढ़ में आज दुर्ग जिले में सबसे अधिक मौत हुई है। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोरोना की चपेट में आकर 67 लोगों की मौत हो जाने की खबर है तो सिर्फ अकेले दुर्ग जिले में 11 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी रायपुर में भी कोरोना का संक्रमण अब काफी कम हो गया है और यहां भी मौतों की संख्या लगातार सिमटती जा रही है।