Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लॉकडाउन में कोई खास परिवर्तन नहीं, शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध

  दुर्ग। असल बात न्यूज। दुर्ग जिले में लॉक डाउन की जो स्थिति है वह जस की तस यथा स्थिति आगामी आदेश तक बनी रहेगी। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेग...

Also Read


 दुर्ग। असल बात न्यूज।

दुर्ग जिले में लॉक डाउन की जो स्थिति है वह जस की तस यथा स्थिति आगामी आदेश तक बनी रहेगी। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा । होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और बार पर मेहरबानी हुई है,ये रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि ऐसी चीजें, रात 10:00 बजे तक खुले रहेगी तो लोग वही जाने के बहाने घूमते रहेंगे। राज्य शासन ने कोरोना के positivity रेट को देखते हुए collector's को lockdown के बारे में अपने जिले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।छत्तीसगढ़ राज्य positivity  रेट में लगातार गिरावट आ रही है।

 जिले के अंतर्गत सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क थीम पार्क आदि बंद रहेंगे। चौपाटी बंद रहेगी। सभी दुकानें और बाजार सुबह अपने समय पर खुलेंगे लेकिन शाम को 6:00 बजे बंद हो जाएंगे, इनमें केवल अपवाद के रूप में होटल और रेस्टोरेंट क्लब और बार 10:00 बजे तक खुल सकेंगे लेकिन इनमें कमरों में और डाइनिंग हॉल में क्षमता केवल 50% हो सकेगी। सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और इसमें प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और निचला स्टाफ 50% उपस्थित रहेगा। संडे को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

 रिसेप्शन और मैरिज की होटल एवं मैरिज हॉल में अनुमति दी जाएगी लेकिन हॉल के 50% क्षमता का ही उपयोग किया जाएगा और किसी भी स्थिति में 50 से अधिक व्यक्ति इनमें शामिल नहीं हो सकेंगे ।  टेकअवे ऑनलाइन डिलीवरी और होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके। धारा 144 पूरी तरह से लागू रहेगी। जुलूस प्रदर्शन और किसी भी प्रकार से लोगों के इकट्ठा होने में चाहे वह सामाजिक आयोजन हो सांस्कृतिक आयोजन हो धार्मिक आयोजन हो खेल का आयोजन हो या राजनीति का आयोजन हो प्रतिबंध रहेगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।