भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़। प्रशासन कितना करें, ऐसा कदम उठाएं, लोग मानने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं। कोरोना से इतने अधिक लोग संक्रमित हु...
भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़।
प्रशासन कितना करें, ऐसा कदम उठाएं, लोग मानने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं। कोरोना से इतने अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, इतने सारे लोगों की जान चली गई है, अभी भी बड़ी संख्या में लोग उपचार करा रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की बार-बार की समझाइस के बावजूद भी गुपचुप, चाट ठेलो पर ऐसी भीड़ जमा हो रही है। या शाम 6:00 बजे के बाद का दृश्य है। कंफ्यूजन हो रहा है कि शाम 6:00 बजे के बाद गुपचुप और चाट ठेलों के संचालन और प्रतिबंध है कि नहीं।
हम सभी जागरूक नागरिकों की तरफ से आप सभी से अपील है कि ऐसी भीड़ मत लगाइए। ना ही ऐसी भीड़ का हिस्सा बनिए। अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है। अपने प्रयासों से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। एक महीने पहले कितना दुखदाई, दर्द भरा, मातम पूर्ण वातावरण था यह हम सब ने देखा है।