दुर्ग । असल बात न्यूज़। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के चलते...
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के चलते जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मरीज तेजी से डिस्चार्ज हो रहे हैं और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो रहे हैं।
होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में अधिकारी लगातार लोगों की ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिजनों और मरीजों को कहा गया है कि 94 से नीचे ऑक्सीजन का स्तर आते ही तुरंत हॉस्पिटल में एडमिशन एडमिट होने की कार्रवाई करें। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है । इसके साथ ही कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के लिए भी आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की दिशा में लगातार कार्य किया गया है जिसके बूते जिले के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड के किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
*जिला अस्पताल*
आईसोलेशन वार्ड - 34 बेड
कोविड विंग
ऑक्सीजन बेड -12
*सुपेला हॉस्पिटल*- 56 बेड
*झीठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र*- 08 बेड
ऑक्सीजन बेड- 03
आइसोलेशन बेड-05
*चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल*-
ऑक्सीजन बेड्स-68
*निकुम स्वास्थ्य केंद्र*-15
*उतई स्वास्थ्य केंद्र*- 19
*पाटन स्वास्थ्य केंद्र*
ऑक्सीजन बेड- 07 उपलब्ध
इन अस्पतालों में मरीजों के लिए इतने बेड है रिक्त।