वज्र कवच के जरिए उपयोग के बाद पीपीई एवं मास्क को संक्रमण रहित बनाने और उनके दोबारा उपयोग की सुविधा संभव " "पर्यावरण के अनुकूल उप...
वज्र कवच के जरिए उपयोग के बाद पीपीई एवं मास्क को संक्रमण रहित बनाने और उनके दोबारा उपयोग की सुविधा संभव
"
"पर्यावरण के अनुकूल उपाय, जैव - चिकित्सीय अपशिष्ट के उत्पादन में कमी लाएगा"
नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।
,
"आपकी सामग्री कुछ ही मिनटों में संक्रमण रहित हो जाएगी"
जो बात इसे बेहद उपयोगी बनाती है वो यह कि इसके जरिए कीटाणुशोधन का काम कुछ ही मिनटों में हो जाता है। इस प्रणाली का निर्माण मुंबई के भिवंडी स्थित इंद्रा वाटर के कारखाने में किया जा रहा है, जहां से इसे अस्पतालों में पहुंचाया जाता है।
भिवंडी स्थित कारखाना
वायरल लोड में एक लाख गुणा कमी
वज्र कवच का विचार
“
एएससीआई (एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया) के सहयोग से तेलंगाना के वारंगल स्थित जीडब्ल्यूएमसी कार्यालय मेंग्रेटर वारंगल नगर निगम, तेलंगाना सरकार की आयुक्त सुश्री पामेला सत्पथी द्वारा वज्र कवच का शुभारंभ।
विचार से क्रियान्वन तक
,
,
स्वास्थ्यकर्मी इसे बहुत उपयोगी पाते हैं, नया संस्करण जल्द ही
“