दुर्ग। असल बात न्यूज़। जिला पुलिस प्रशासन ने अड्डेबाजो, चाकूबाजो और उत्पातियो , संदेहियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने ...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
जिला पुलिस प्रशासन ने अड्डेबाजो, चाकूबाजो और उत्पातियो , संदेहियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने विशेष कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत क्षेत्र के थाना प्रभारी शाम से रात 10:00 बजे तक अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण करेंगे तथा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में चाकूबाजी तथा उत्पाती तत्वों की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। गली मोहल्लों में छिनतई और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।ऐसी गतिविधियों को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया है कि आज शाम साढ़े छः बजे से रात्रि दस बजे तक समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के गली मोहल्लों (विशेषतौर से स्लम और मारपीट वाले क्षेत्र) में पैदल भ्रमण कर रहे हैं एवं कार्यवाहियाँ भी करेंगे।
इस दौरान अड्डेबाज़ी , आम जगह पर शराब सेवन के खिलाफ, चक्कूबाज़ी रोकने संदेहियों की गाड़ी , डिक्की, पाकिट, झोला,बैग चेकिंग की अचानक से checking, तथा निगरानी, गुंडा की चेकिंग और, उस इलाक़े के शराब पीकर उत्पाट मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।