Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल के प्रयासों के बाद पानी शुद्ध करने का केमिकल आज यहां पहुंच सका, जगह जगह lockdown तथा अन्य प्रतिबंधो की वजह से वाहन को यहां आने में हुई देरी

  कोरोना महामारी का प्रभाव भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को साफ पानी वितरण पर भी साफ पानी के लिए मंगाया गया केमिकल वाहन  जगह-जगह नाइट कर्...

Also Read

 कोरोना महामारी का प्रभाव भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को साफ पानी वितरण पर भी

साफ पानी के लिए मंगाया गया केमिकल वाहन  जगह-जगह नाइट कर्फ्यू और महामारी के प्रभाव से देर से पहुंचा, शनिवार को पहुंचने वाला ट्रक पहुंचा सोमवार सुबह

आज से चालू हो जाएगा भिलाई टाउनशिप में पानी सफाई का काम

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने   साफ पानी ना मिलने पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग प्रशासन से चर्चा की 

भिलाई। असल बात न्यूज़।

भिलाई टाउनशिप के लोगों को एक दो दिनों के भीतर साफ पानी मिलने लगेगा। पानी को साफ करने वाला केमिकल अब यहां  पहुंच गया है।  यह केमिकल यहां शनिवार तक पहुंचने वाला था लेकिन जगह-जगह नाइट कर्फ्यू तथा कोरोना महामारी के प्रभाव की वजह से इसकी गाड़ी आने में देरी हुई।  यह वाहन दो दिन की देरी से आज सोमवार को यहां पहुंचा है। जानकारी के अनुसार वाहन को यहां पहुंचने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सांसद विजय बघेल को भी हस्तक्षेप करना पड़ा । उन्होंने उस वाहन को शीघ्र यहां पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की जिसके बाद केमिकल वाला वह वाहन आज यहां पहुंच सका है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि bhilai township के लोगों को एक - दो दिनों के भीतर शुद्ध जल मिलने लगेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार भिलाई टाउनशिप में तांदुला नहर से आ रहे गंदे पानी की सफाई के लिए  केमिकल कलकत्ता केमिकल प्लांट से  मंगाया गया है। उसे ऑर्डर के अनुसार शनिवार सुबह तक यहां टाउनशिप  में पहुंचना था।परंतु जगह-जगह नाइट कर्फ्यू और करोना महामारी के कारण केमिकल लदे उस ट्रक को टाउनशिप तक पहुंचने में कई बाधाएं आ रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद भिलाई के लोगों की समस्याओं को समझते हुए , साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए सांसद विजय बघेल ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उक्त केमिकल वाले टैंकर को  शीघ्र यहां पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। बताया जाता है कि उसके बाद उक्त केमिकल वाहन के यहां पहुंचने का रास्ता साफ हो सका। नाइट कर्फ्यू तथा अन्य  बाधाओं की वजह से इस वाहन के यहां पहुंचने में और देरी होने की आशंका थी,। ऐसे में शहर वासियों को गंदे पानी की समस्या से ज्यादा दिन तक जूझना पड़ता। कहा जा रहा है कि सांसद श्री बघेल के प्रयासों के बाद यह केमिकल वाहन सुगमता के साथ शीघ्र यहां पहुंच सका। सांसद श्री बघेल इस प्रयासों के लिए बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने उन्हें धन्यवाद दिया है।

  केमिकल पहुंच जाने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की सफाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि 1 से 2 दिन के अंदर पानी साफ कर नगर वासियों को साफ पानी वितरण किया जाने लगेगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा पानी की सफाई के लिए अभी जो केमिकल एलम का उपयोग किया जाता है उसे लोकल परचेज किया जाता था ।जिसकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होने की शिकायत थी। उससे पानी की सही  सफाई नहीं हो पा रही थी  ।अब कोलकाता केमिकल प्लांट से एलम 4 ग्रेड का मंगाया गया है  जिससे कि पानी की सफाई हो सके। आशा है कि  अब पानी 1 से 2 दिन के अंदर साफ होकर नगर वासियों को मिल पाएगा।

 बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने पानी सफाई के लिए लगातार प्रशासन पर दवाब बना कर पानी सफाई हेतु उपयोग में आने वाले  केमिकल से भरे ट्रैक को भिलाई तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करवाने के लिए सांसद विजय विजय  को धन्यवाद दिया।