दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहने देने के लिए दिव्यांग ज...
दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहने देने के लिए दिव्यांग जनों को टीका लगाने विशेष पहल शुरू की है। टीका से वंचित रह जाने वाले दिव्यांग जनों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राधिकरण के द्वारा इस कार्य में जिले के समाज कल्याण विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा टीकाकरण के लिए चिन्हित दिव्यांग जनों को लाने तथा ले जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की जा रही है। इन्हें शासकीय अस्पताल सुपेला भिलाई में टीका लगाया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि जानकारी के अभाव अथवा साधन के अभाव की वजह से बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों को कोरोना से बचाव का टीका नहीं लग सका है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में टीकाकरण के लिए यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि कोरोना के बचाव का टीका लगाने से शरीर में एंटीबॉडीज का निर्माण होता है और शरीर में वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित होती है।