नई दिल्ली, केरल। असल बात न्यूज़। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा के एक पद के लिए होने वाले उपचुनाव को फिलहाल देश में कोरोना संकट से पैदा ...
नई दिल्ली, केरल। असल बात न्यूज़।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा के एक पद के लिए होने वाले उपचुनाव को फिलहाल देश में कोरोना संकट से पैदा स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया है। राज्यसभा में यह पद सदस्य Jose k Mani के अकस्मात इस्तीफा दे देने से रिक्त हो गया है। राज्यसभा सदस्य श्री मणि ने इस साल 11 जनवरी को अचानक इस्तीफा दे दिया। तब से राज्यसभा में यह सीट रिक्त है।
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सेक्शन 151ए के प्रावधानों के अनुसार, रिक्तता की तिथि से 6 माह के अंदर रिक्ति को भरने की आवश्कता होती है बशर्ते रिक्ति के संबंध में कार्यकाल की शेष अवधि एक वर्ष या अधिक हो।
आयोग ने इस विषय की समीक्षा की है और निर्णय लिया है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण यह उप चुनाव कराना तब तक उचित नहीं होगा जब तक महामारी की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार नहीं होता और उप चुनाव कराने के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं होतीं।आयोग इस विषय में भविष्य में उचित समय पर संबंधित राज्यों तथा एनडीएमए/एसडीएमए जैसे अधिकृत प्राधिकारों के साथ महामारी की स्थिति का मूल्यांकन करके निर्णय लेगा।