भिलाई। असल बात न्यूज़। हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू ने मई दिवस को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर किए जा रहे दमना...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू ने मई दिवस को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर किए जा रहे दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ दमन विरोधी दिवस के रुप में मनाया । इस दिन सीटू के साथियों ने अपने-अपने घरों से, विभागों से हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया एवं प्रबंधन द्वारा मजदूरों के विरोध में की गई कार्यवाहीयों को वापस लेने के संदर्भ में पत्र सौंपा ।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से कर्मियों की लगातार हो रही मृत्यु पश्चात भी अनुकंपा नियुक्ति एवं उचित बीमा देने के संदर्भ में फैसला नहीं लेने, रोस्टर पद्धति लागू ना करने एवं 52 महीना बीत जाने के बाद भी वेतन समझौता को लटकाए रखने से नाराज कर्मियों ने संयंत्र के विभिन्न विभागों में टूल डाउन जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया जिस पर प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्यवाही की और कर्मियों को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस एवं f.i.r. तक दर्ज करवा दिया। जिसके खिलाफ आज सीटू के विभिन्न विभागीय समितियों ने अपने-अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से उच्च प्रबंधन को पत्र भेजकर अभिलंब निलंबन कारण बताओ नोटिस एव एफ आई आर को वापस लेने की मांग की ।
6 मई के हड़ताल को सफल करने का लिया संकल्प
सीटू नेता ने कहा कि वेतन समझौता में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे टालमटोल के खिलाफ वेतन समझौता को शीघ्र संपन्न करने की मांग को लेकर 6 मई को सभी इस्पात उद्योग में संयुक्त रूप से एक दिवसीय हड़ताल की तैयारी चल रही है आज मई दिवस के अवसर पर सीटू ने इस संयुक्त एक दिवसीय औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए सभी कर्मियों को इस हड़ताल में भाग लेने का संकल्पप किया है।