सेवा ही संगठन के तहत लोकसभा सांसद विजय बघेल के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण एवं कार्यकर्ता एवं उनके परिजनों से मुलाकात। भिलाई। असल बात न्यूज...
सेवा ही संगठन के तहत लोकसभा सांसद विजय बघेल के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण एवं कार्यकर्ता एवं उनके परिजनों से मुलाकात।
भिलाई। असल बात न्यूज।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगंठन के निर्देशानुसार सेवा ही संगंठन के तहत दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने नगर निगम रिसाली के विभिन्न वार्डो का दौरा किया एवं मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए उपलब्धिपूर्ण कार्य के बारे में आम लोगो को जानकारियां दी।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कोरोना महामारी में दिवंगत पार्टी के कार्यकर्ता एवं उनके दिवंगत परिजनों से मुलाकात की एवं परिजनों को सांत्वना प्रदान कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के तहत मौहारी मरोदा में स्व. नकुल साहू के परिजन से मुलाकात की , स्टेशन मरोदा में श्री दीनदयाल साहू , मैत्री नगर में श्री ज्योति सहगल एवं रुआबाँधा बस्ती में श्री प्यारे यादव के घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही स्टेशन मरोदा एवं रुआबाँधा बस्ती में निशुल्क मास्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री पप्पू चंद्राकर,सोनू राम सिंह,अमृत देवांगन, निरंजन जैन, मनीष यादव, विधी यादव, अनुपम साहू, परमेश्वर महिलांग, पुरेंद्र साहू, गेंद लाल जंघेल ,अनिल राय , श्रीमती चिंता देवी, श्रीमती कमला , श्रीमती बसंती साहू, श्रीमती चंद्रिका, दामन सार्वा, गुड्डू यादव, अंजय दुबे, जग्गू यादव ,डिकेश सेन,अविनाश देशमुख,सुजीत यादव ,बॉबी दास,पुष्कर साहू,आदि उपस्थित थे।