Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उड़ीसा के बालासोर में अभी भी बचाव कार्य जारी, चक्रवाती तूफान से पहुंचा है बहुत नुकसान

  भारतीय नौसेना का बालासोर के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान जारी नई दिल्ली। असल बात न्यूज। उड़ीसा के बालासोर जिले सहित विभिन्न इल...

Also Read

 

भारतीय नौसेना का बालासोर के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान जारी

नई दिल्ली। असल बात न्यूज।

उड़ीसा के बालासोर जिले सहित विभिन्न इलाकों में चक्रवाती तूफान व्यास ने भारी तबाही मचाई है। इन इलाकों में बचाव कार्य अभी भी चल रहा है। बचाव कार्यों के लिए नौसेना आपदा राहत टीम को तैनात किया गया है।  बालासोर जिले सदर प्रखंड में पारिखी गांव के आसपास के क्षेत्र  जल जमाव के कारण सर्वाधिक प्रभावित हुए है। इन इलाकों में राहत कार्य तेज किए गए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां एचएडीआर नौसेना टीम ने सदर प्रखंड पारिखी गांव में एक मल्टीपर्पस कम्युनिटी किचन की स्थापना की है और उसे प्रचालनगत बनाया है। भोजन तैयार किए गए तथा 700 से अधिक कार्मिकों के लिए पारिखी गांव की बुद्धीगडियानंदाचकबौलबेनी की मछुआरा कॉलोनियों में उन्हें वितरित किया गया। कम्युनिटी किचन बहुत सफल रही है और इसने प्रभावित लोगों को बहुत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई। लोगों ने आपदा के दौरान समय पर उपलब्ध कराई गई इस सेवा के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताई है।

एक दूसरी नौसेना राहत टीम के 28 मई को तालासारीभोगराईचंद्रमणि तथा इनचुंडी गांवों के प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित करने के लिए तालासारी (ओडिशा का सर्वाधिक उत्तरी मछुआरा गांव) के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।

टीम ने बालासोर की कुछ बाधित सड़कों को खोलने के लिए पेडों की कटाई/क्लियरेंस का भी काम किया है। राहत सामग्रियों के साथ नौसेना के चार जहाज पहले ही धमरा बंदरगाह पहुंच चुके हैं जिससे कि भद्रक जिले के लोगों को राहत उपलब्ध कराई जा सके। बालासोर जिले में प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए जहाजों से हेलिकॉप्टर लॉन्‍च किए गए। उन्होंने राहत टीम को वितरण के लिए 100 तैयार फूड सामग्री पैकेटों तथा 300 ड्राई प्रोविजन पैकेटों की आपूर्ति की।