बंगाल में TMC 198 सीटों पर आगे, भाजपा 92, लेफ्ट का नहीं खुला खाता - पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार पिछड़ रही है। नंदीग्राम सीट पर ममता बनर...
बंगाल में TMC 198 सीटों पर आगे, भाजपा 92, लेफ्ट का नहीं खुला खाता
- पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार पिछड़ रही है। नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी भी पीछे चल रही है।
नंदीग्राम सीट पर लगातार ममता बनर्जी अभी भी पीछे, नंदीग्राम में तीसरे राउंड के बाद सुवेंदु अधिकारी 8,000 से ज्यादा वोटों से आगे
नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल। असल बात न्यूज।
चुनाव विश्लेषक चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को जिस तरह से कमजोर बता रहे थे वास्तव में तृणमूल कांग्रेस की वैसी हालत नहीं है।। पश्चिम बंगाल चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज सुबह 8:00 बजे से यहां वोटों की गणना शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है और हर किसी की निगाह नंदीग्राम सीट पर है, जहां भाजपा प्रत्याशी शुबेंदु अधिकारी और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ है।
- फिलहाल रुझानों में टीएमसी 195 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा पिछड़ कर अब 95 सीटों पर ही आगे चल रही है। कांग्रेस व लेफ्ट का अभी तक खाता नहीं खुल पाया है। अन्य दो प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं।
- 5वें राउंड की मतगणना के बाद चुंचुरा सीट से लॉकेट चटर्जी 5844 वोटों से पीछे चल रही हैं।
- शुरुआती रुझानों में बंगाल में उम्मीदों के मुताबिक भाजपा नहीं कर रही प्रदर्शन।
नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी 7200 वोटों से आगे, लॉकेट चटर्जी, बाबुल सुप्रियो पीछे
- फिलहाल टीएमसी 194 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा की सीटों की संख्या घटकर 94 हो गई है।
- भाजपा के कई बड़े नेता चल रहे हैं पीछे। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बड़े अंतर से चल रहे हैं पीछे।
- तीसरे चरण में अभी भी नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही है।
- तारकेश्वर सीट से बीजेपी के स्वपनदास गुप्ता पिछड़े, राज्यसभा छोड़ बने थे बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार
- कूचबिहार जिले की शीतलकूची सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे।
Election Commission ने जीत के जश्न पर लगाया बैन, 2 मई को होना है 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग
- केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोलकाता की टॉलीगंज सीट से पीछे हो चुके हैं।
- हुगली की तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वपन दासगुप्ता 3000 वोटों से हुए पीछे।
- बंगाल में शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में टीएमसी को बहुमत।
Bengal Phase 7 Election 2021 Live: प. बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग, 34 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए
- जलपाईगुड़ी जिले की 7 सीटों में से छह में भाजपा और एक पर तृणमूल आगे।
- बंगाल में 250 सीटों के रुझान आए। टीएमसी 126, भाजपा 119, लेफ्ट- कांग्रेस व आइएसएफ गठबंधन दो एवं अन्य 3 सीटों पर आगे।
- फिलहाल बंगाल में अब टीएमसी 86 और भाजपा 81 सीटों पर आगे। बहुत तेजी के साथ आंकड़े बदल रहे हैं ।
- नंदीग्राम में कांटे की टक्कर। कभी ममता बनर्जी आगे तो कभी सुवेंदु अधिकारी आगे निकल रहे हैं। फिलहाल ममता बनर्जी पीछे है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बंगाल में रोड शो, वाहन रैली पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बंगाल में रोड शो, वाहन रैली पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
- कांग्रेस और वामदाल सिर्फ 4 सीटों पर आगे।
- हावड़ा की शिवपुर सीट पर तृणमूल प्रत्याशी व पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी हुए पीछे। भाजपा के रथीन चक्रबर्ती चल रहे हैं आगे।
- बंगाल के चुनावी इतिहास में पहली बार इतनी कांटे की टक्कर। फिलहाल बंगाल में 292 में से 146 सीटों के रुझान आए।
- कोलकाता की टॉलीगंज सीट से लगातार आगे चल रहे हैं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो। राज्य के मंत्री अरूप बिस्वास से चल रहा मुकाबला
- डेबरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस भारती घोष आगे। इस सीट पर 2 IPS अधिकारियों के बीच मुकाबला चल रहा है। तृणमूल के प्रत्याशी पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर पीछे।