भिलाई। असल बात न्यूज। कोविड 19 से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भ...
भिलाई। असल बात न्यूज।
कोविड 19 से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई के रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस सोसायटी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल प्लेटफार्म पर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया।इस दौरान आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने जागरूक करने का संकल्प किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने अठारह वर्ष से अधिक आयु के सभी को टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कोविड 19 वायरस की प्रकृति तथा संरचना की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिखा श्रीवास्तव द्वारा दी गई। टीकाकरण का इतिहास तथा टीका बनाने की विविध प्रक्रियाओं की जानकारी इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार मनहर द्वारा दी गई। टीकाकरण के महत्व तथा टीके से जुड़ी भ्रांतियों का निवारण वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही ।