रायपुर, महासमुंद। असल बात न्यूज़। कछुआ की भी तस्करी हो रही है। जिंदा कछुआ को बेचने की कोशिश करने के दौरान दो युवकों को वन विभाग की टीम ने पक...
रायपुर, महासमुंद। असल बात न्यूज़।
कछुआ की भी तस्करी हो रही है। जिंदा कछुआ को बेचने की कोशिश करने के दौरान दो युवकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास तो जिंदा कछुआ बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार CCF जे. आर. नायक, DFO विश्वेश कुमार के नेतृत्व में दीपक तिवारी स.प.अ. तिल्दा के निर्देशानुसार दीपक वर्मा, यदुकुमार साहू, जागेश बांधे, प्रशांत यादव, सनत कुमार, सौरभ, राधेश्याम, धर्मेन्द्र, कपूरचंद, रामेश्वर साहू वाहन चालक एवं वन स्टाफ तिल्दा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वन विभाग की टीम द्वारा आजाद चौक खरोरा से महासमुंद रोड के पास दो मोटरसाइकिल ( CG 04 MJ 6939) सवार व्यक्ति नोहर यादव पिता शंकर यादव निवासी महासमुंद, अर्जुन विश्वकर्मा पिता द्वारिका विश्वकर्मा निवासी बेमचा महासमुंद को दो नग जिंदा कछुआ को बेचने के फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। जिसको लेकर काष्ठागार खरोरा लाया गया।