भिलाई। असल बात न्यूज। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित द्वि साप्ताहिक सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन...
भिलाई। असल बात न्यूज।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित द्वि साप्ताहिक सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ| इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में वर्तमान उद्योग जगत की मांग के अनुरूप विशिष्ट कौशल का विकास करना था|
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिष्ठाता छात्रकल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव थे| सर्वप्रथम प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुसन अब्राहम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रबंधन विभाग वर्तमान उद्योग जगत की मांग के अनुरूप सदैव छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए समर्पित है| प्रबधन विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री महेंद्र इखार ने दो सप्ताह के कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मार्केटिंग, मानव संसाधन, अनुसन्धान, बैंकिंग एवं प्रबंधन के क्षेत्रों से आये हुए वक्ताओं ने अपना ज्ञान एवं अनुभव साझा किया जिससे छात्रों को काफी लाभ हुआ| प्रबंधन विभाग की छात्र गुरप्रीत एवं सिमरन ने कार्यक्रम के बारे में अपना अनुभव साझा किया| समस्त वक्ताओं की और से श्री हर्षित चौकसे ने कार्यक्रम को लेकर प्राचार्य महोदय एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुसन अब्राहम का आभार व्यक्त किया|
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुसन अब्राहम को बधाई देते हुए कहा कि एक निजी संस्था के रूप में सेंट थॉमस महाविद्यालय छात्रों एवं प्राध्यापकों दोनों के ही भले के लिए कार्य कर रहा है जो महाविद्यालय की एक खास विशेषता है| उन्होंने कहा कि छात्र आज की वर्तमान परिस्थिति के अनुसार अपने कोर्स का चुनाव करें| आज का अंतिम सेशन हर्षित चौकसे ने लिया जिसमें उन्होंने मार्केटिंग में डिजिटल बदलाव की आवश्यकता के बारे में बताया| कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक महेंद्र इखार ने किया|