रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़। असल बात न्यूज़। यह कोई संयोग है अथवा कोई विशेष वजह कि राज्य के चारों कोनों उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभ...
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़। असल बात न्यूज़।
यह कोई संयोग है अथवा कोई विशेष वजह कि राज्य के चारों कोनों उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभी दिशाओं में कोरोना के प्रतिदिन नए संक्रमित अधिक संख्या में मिल रहे हैं। जसपुर, सरगुजा, सूरजपुर को उत्तर दिशा, रायगढ़, जांजगीर चांपा को पूर्व, बलौदा बाजार को मध्य, और बस्तर को दक्षिण दिशा माना जाए, तो इन सभी दिशाओं में कोरोना के प्रतिदिन नए मरीज अधिक मिल रहे हैं। उपर्युक्त क्षेत्रों में प्रतिदिन 100 से अधिक नए से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे क्षेत्रों में अभी कम संक्रमित मिलने लगे हैं।
इन आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में एक दिन पहले सरगुजा में 126, बलौदा बाजार में 103, रायगढ़ में 177, जांजगीर-चांपा में 125, सूरजपुर में 126, जसपुर में 117, और बस्तर में 106 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें रायगढ़ जिले में अभी भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। यहां कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या में सबसे अधिक 2619 है।
वनांचल इलाके बस्तर में कोरोना के नए संक्रमितो के प्रतिदिन अधिक संख्या में मिलने से चिंता की स्थिति बनी हुई है। यहां कोरोना के एक्टिवेशन की संख्या थी 1436 है जो कि दुर्ग-भिलाई जैसे शहरी इलाकों के एक्टिव केसेस की संख्या से काफी अधिक है। राज्य के दूसरे इलाकों में अभी कोरोना के नए संक्रमितो की संख्या में गिरावट आने से आम लोगों में निश्चितता बढ़ गई है।